रोहतांग टनल से आज आवाजाही शुरु, 200 लोगों को टनल से आरपार करवाने की मंजूरी

सुरंग के भीतर पुल का निर्माण कार्य पूरा होते ही एमओडी ने दी लोगों  को टनल से आरपार करवाने की मंजूरी ,आज सुबह छह बजे से शुरू हो गया है सिलसिला

लाहुलस्पीति- रोहतांग टनल से लोगों की आवाजाही पर एक बड़ा फैसला एमओडी ने बुधवार को लिया । टनल के भीतर पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।वहीं एमओडी ने वीरवार को टनल से 200 लोगों को आवाजाही की अनुमति दी है। अब एक बार फिर से रोहतांग टनल से लोगों की आवाजाही आसानी से हो सकेगी। गुरुवार सुबह छह बजे से लोग रोहतांग टनल से गुजर पाएंगे। उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी ने करते हुए बताया कि मंगलवार को जहां बीआरओ ने कहा था कि टनल के भीतर पुल का निर्माण कार्य बुधवार को पूरा किया जाना है। ऐसे में टनल से वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाएगी । ऐसे में पुल का निर्माण कार्य पूरा होते ही बीआरओ ने इस की सूचना एमओडी को दी। वहीं लाहुल-स्पीति प्रशासन द्वारा बीआरओ को सौंपी गई लोगों के नामों की दूसरी सूची में 200 लोगों को टनल से आर-पार करवाने की मंजूरी एमओडी ने दे दी है। वीरवार सुबह छह बजे से लोगों को रोहतांग टनल से आर-पार करवा सकते हैं। आपको बता दें कि रोहतांग टनल तक लोगों को कुल्लू की तरफ से एचआरटीसी की बसें साउथ पोर्टल तक पहुंचाएंगी, वहीं केलांग की तरफ से भी बसें नोर्थ पोर्टल तक ही आएंगी, जहां से बीआरओ लोगों को अपने वाहनों के माध्यम से टनल के आर-पार करवाएगा। उपायुक्त लाहुल-स्पीति ने बताया कि बीआरओ ने गुरुवार को 200 लोगों को रोहतांग टनल से आरपार करवाने की मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि बीआरओ के अधिकारियों से आग्रह किया जाएगा कि इस संख्या को बढ़ाया जाए ।ताकि जिला से बाहर फंसे लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि जब तक हवाई सेवाएं शुरू नहीं हो पाती तब तक प्रशासन का यह प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक लोगों को रोहतांग टनल के माध्यम से लाहुल पहुंचाया जा सके। टनल से जाने वाले लोगों के आवेदन पहले ही प्रशासन के पास आ गए थे। ऐसे में लोगों के नामों की सूची प्रशासन ने बीआरओ को सौंप दी हैaaaaS A वहीं टनल से जाने वाले लोगों को प्रशासन ने सूचित भी कर दिया है। उन्होंने बताया कि लोक सभा चुनावों को ध्यान में रख चुनाव आयोग के आदेशों के तहत लोगों की आवाजाही रोहतांग टनल से करवाई जा रही है। बीआरओ के सहयोग से अगामी समय में भी टनल से लोगों की अवाजाही करवाने का प्रयास प्रशासन करेगा। पहले चरण में जहां रोहतांग टनल के माध्यम से जहां 500 से अधिक लोग रोहतांग टनल से आरपार हुए थे। वहीं इस बार भी बीआरओ ने 200 लोगों को टनल से जाने की अनुमति प्रदान की है। ऐसे में वीरवार सुबह से ही रोहतांग टनल के समीप धुंधी में जहां लोग पहुंचना शुरू हो गए। वहीं कुछ लोग पांच माह बाद अपने घरों में पहुंचेगे।