पुलिस ने एक ही रात में किए 5 गिरफ्तार,पकड़ा गया चिट्टा,अफीम और चरस
सोलनःजिला सोलन को शिक्षा का हब माना जाता रहा है,लेकिन अब यह जिला नशे के हब में तब्दील होता जा रहा है। हाल यह है कि युवाओं सहित सरकारी शिक्षक भी नशे के कारोबार में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए सोलन पुलिस भी कमर कसे हुए है। जिला पुलिस ने अलग- अलग स्थानों पर नाके लगाकर एक ही रात में चिट्टा,अफीम और चरस के साथ एक सरकारी स्कूल के शिक्षक सहित 5 युवकों को गिरफ्तार किया है
इसी तरह पुलिस ने सोलन के समीप डमरोग रोड व टैंक रोड सोलन पर गश्त के दौरान कपिल देव शर्मा गांव हरना डाकघर मंझौली तहसील व चैपाल शिमला पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगा शक के आधार पर पुलिस ने जब उसको पकड़ा तो तलाशी के दौरान उसके बैग से 3.78 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। इसके अलावा सतीश कुमार ग्राम आंजी, सोलन को चट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है |
ASP सोलन डॉ0 शिव कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पांच लोगों को चरस, अफीम व चिट्टे के साथ पकड़ा है। पुलिस हर तरह से इन मामलों की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि नशे के तस्करों को या इसका सेवन करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। ये मुहिम भविष्य में भी जारी रहेगी। जब तक सोलन जिला पूरी तरह नशा मुक्त नहीं होता।