मॉस्को में विमान में आग लगने की घटना में 41 की मौत


मॉस्कोः रूस की राजधानी मॉस्को में रविवार को एक यात्री विमान के आपातकालीन लैंडिंग के दौरान विमान में आग लग गई, जिसमें कम-से-कम 41 लोगों की मौत हो गई. टीएएसएस समाचार एजेंसी ने जांचकर्ताओं का हवाला देते हुये यह जानकारी दी. इससे पहले एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटना की जांच कर रही टीम की एक प्रवक्ता स्वेतलाना पेट्रेन्को ने कहा था, “इस वक्त, हम 13 लोगों के मारे जाने की पुष्टि करते हैं, जिनमें दो बच्चे शामिल हैं.“ जिसमें विमान से आग की लपटें और धुआं उठते हुए देखा जा सकता है. हालात पर काबू पाने के लिए लैडिंग के तुरंत बाद बचावकर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि विमान में कुल 78 लोग सवार थे
रूस की राजधानी मॉस्को में रविवार को एक यात्री विमान के आपातकालीन लैंडिंग के दौरान विमान में आग लग गई, जिसमें कम-से-कम 41 लोगों की मौत हो गई.मॉस्को में विमान में आग लगने की घटना में 13 की मौत इमरजेंसी लैंडिग के दौरान विमान में लगी आग