शिमला. जयपुर में छह से दस मई तक होने वाले महिला मिनी आईपीएल मुकाबले में हिमाचल की दो खिलाड़ी भी चौके.छक्के लगाएंगी। महिला विश्व कप 2017 में टीम इंडिया की विकेटकीपर और बल्लेबाज रहीं हिमाचल की बेटी सुषमा वर्मा महिला मिनी आईपीएल में वेलोसिटी टीम से खेलेंगीं। एचपीसीए की एक और खिलाड़ी हरलीन दयोल ट्रेलब्लेजर्स टीम से खेलेंगीं। हरलीन भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य हैं। बीसीसीआई महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए महिला मिनी आईपीएल करवाने जा रहा है। इसमें तीन महिला टीमें हिस्सा लेंगी। छह से दस मई तक जयपुर में तीनों टीमों के बीच मैच होंगे।
11 मई को फाइनल होगा।
सुषमा और हरलीन का अंतरराष्ट्रीय कॅरियर- सुषमा वर्मा ने एक टेस्टए 38 एक दिवसीय मैच और 19 टी.20 मैच खेले हैं। 41 अधिकतम स्कोर है। वहीं हरलीन ने अभी एक दिवसीय एक ही मैच खेला है। टी.20 में तीन विकेट भी लिए हैं।
शिमला की रहने वाली हैं सुषमा वर्मा.शिमला के सुन्नी तहसील के गढेरी गांव की रहने वाली सुषमा हैंडबॉल और वॉलीबाल में भी नेशनल तक खेल चुकी हैं। क्रिकेट का सफर शिमला में तब शुरू हुआए जब वह पोर्टमोर स्कूल में 11वीं की छात्रा थी। समरहिल में हुए ट्रायल में उनका एचपीसीए क्रिकेट अकादमी के लिए चयन हुआ। 2009 से 2014 तक एचपीसीए से प्रशिक्षण लेने के बाद सुषमा ने हिमाचल टीम की अगुवाई की। बाद में बतौर विकेट कीपर टीम इंडिया में उनका चयन हो गया।
हिमाचल से खेलती हैं पंजाब की हरली-. पंजाब की रहने वाली हरलीन बचपन से ही एचपीसीए की महिला अकादमी से जुड़ने के कारण वह हिमाचल के लिए ही खेलती आई हैं। भारतीय महिला टीम के साथ हिमाचल महिला टीम ने सीनियर महिला वन डे लीग 2018 के सेमीफाइनल में पहुंचने पर टीम में भी अहम भूमिका रही थी।
हरलीन सीनियर महिला क्रिकेट चैलेंजर ट्रॉफी के वन डे मैच 2018.19 की रेड टीम में भी थीं। यहां टीम रेड विजेता थी। अंतिम मैच में हरलीन ने टीम के लिए 42 रन की शानदार पारी खेली थी।