
वोट डालने जाना हे अपना फर्ज निभाना हे
कुल्लू . निर्वाचन अधिकारी ने इस अवसर पर मतदान का संदेश देती बेहतरीन सेल्फी लेने वालों को सम्मानित किया। इनमें पत्रकार श्याम कुल्लवी शालिनी राय सहित कृष ठाकुर व रेडक्रॉस सोसायटी में सबसे बेहतर कार्य करने वाली झांसी समूह की कई महिलाएं शामिल हैं। वहीं मीडिया जगत से जुड़ी लवलीन थरमाणी को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया। यहां पहली बार पत्रकारों ने भी मतदान को लेकर लोगों को अपनी सेल्फी के माध्यम से जागरूक किया। इसी के साथ झांसी समूह की महिलाओं ने भी सेल्फी प्वाइंट पर आकर लोगों को मतदान करने को लेकर जागरूक किया था। जिसे लेकर प्रशासन की और से बेहतर सेल्फी लेने पर पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। वहीं जिला निर्वाचन विभाग की ब्रांड एंबेसेडर पायल ठाकुर ने मतदान के महत्त्व का संदेश देते हुए एक शानदार गीत चलो चले वोट करें सभी को कहें प्रस्तुत किया जिसके लिए उन्हें भी उपायुक्त ने सम्मानित किया। वहीं इसी के साथ रिषिता को भी उपायुक्त ने इस मौके पर सम्मानित किया। वहीं कुल्लू के बेहतरीन कलाकार डी पायरेट्स समूह ने भी मतदान के महत्त्व पर एक स्किट प्रस्तुत कर लोगों को मतदान के महत्त्व के बारे में बताया कि मतदान करना सभी के लिए कितनी जरूरी है ताकि देश का विकास हो सके। स्कूली छात्रों ने इस मतदान पर दिखाए नाट्क को बेहद पंसद किया। वहीं इस मौके पर पूर्व सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं मतदाताओं की भागीदारी स्वीप के चेयरमैन अमित गुलेरिया ने स्वागत किया और जिला में चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों का ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि जिला में स्वीप गतिविधियां के प्रभावी संचालन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा एक कैलेंडर तैयार किया गया था जिसे लेकर जिला के सभी शिक्षण संस्थानों तथा गांवों तक पहुंचने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता मेले को बहुत आकर्षक बनाने मे मुख्य योगदान दिया और बढ़.चढ़कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि बच्चों में लोकतंत्र को जानने का काफी उत्साह है और निश्चित तौर पर इस स्वीप गतिविधियों को बल मिला है जो मतदान प्रतिशतता बढ़ाने में बहुत अच्छा साबित होगा। इस से लोगो में मतदान का खासा उत्साह देखा जा रहा है।