कांगडा :- सरदारी लाल चढ़ियार की मझेड़ा पंचायत के लुगट गांव के रहने वाले है वह लोगो के लिए एक मसीहा के रूप मे सामने आऐ है। जिस उम्र में लोगों को चलने के लिए दूसरे के सहारे की जरूरत होती है, उस उम्र में गांव के लिए खड़ी चढ़ाई में सड़क निकालकर 99 साल के इस ‘जवान’ ने मिसाल पेश की है। सरदारी लाल बिना किसी सरकारी सहायता के दो किलोमीटर सड़क निकालकर हिमाचली किगं बने है।गांव के लोगो को किसी दिकक्त का सामना ना करना पडे तो इन्होने खड़ी चढ़ाई वाली धार में पत्थरों और चट्टानों को काटकर स्वयं करीब एक किलोमीटर सड़क निकाली है। अब सड़क से गांव के 25 परिवार लाभ ले रहे हैं। सरदारी लाल पत्थर तोड़ने के लिए मजदूरों को पांच लाख रुपये राशि भी अपनी जेब से दी है।लगभग 2 साल पहले सरदारी लाल ने सड़क का काम शुरू किया था। जिसे उन्होंने करीब पांच माह पहले पूरा कर लिया। सरदारी लाल सेना मे भी अपनी सेवाऐ दे चुके है। लेकिन अब व रिटार्यड हो चुके है। और तब से वह समाज सेवा मे अपना योगदान दे रहे है।लोगो ने उनके लिए सहानुभुति जताई है और उनके द्वारा किए कामों से प्रेरणा ली ।