गुड़गांवः मतदान करने के बाद पोलिंग बूथ पर ही जन्मदिन मना सकेंगे गुड़गांव के वोटर। उन्हें वहां सरप्राइज गिफ्ट भी मिलेगा। गुड़गांव में 12 मई को वोटिंग होनी है। गुड़गांव जिले के 1700 से अधिक वोटरों को यह अहम मौका मिल सकेगा, जिनका उस दिन जन्मदिन है जिन मतदाताओं का जन्मदिन 12 मई यानी वोटिंग डे पर है, वे मतदान के ब्रैंड ऐंबैसडर होंगे। साथ ही वोट देने के बाद पोलिंग स्टेशन पर जन्मदिन मना सकेंगे। यानी गुड़गांव जिले के 1700 से अधिक वोटरों को 12 मई को मतदान केंद्र पर जन्मदिन मनाने का मौका मिल सकता है जिला प्रशासन ऐसे वोटरों को बधाई देने के साथ-साथ सरप्राइज गिफ्ट भी देगा। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने रविवार को ऐसे मतदाताओं को मतदान केंद्र पर ही जन्मदिन मनाने की शपथ दिलाई।
’मतदान केंद्र पर होगा यादगार पल’
स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल में आयोजित ’मतदाता शपथ’ कार्यक्रम में राजीव रंजन ने कहा कि हरियाणा में 20 हजार से ज्यादा ऐसे वोटर हैं, जिनका जन्मदिन 12 मई को मतदान केन्द्र मे मनाऐ जाने की बात हुई है। ऐसे में लोग अनोखे तरीके से अपना जन्मदिन मना पाएगें ओैर मतदान भी करेगें अपने परिचितों व मित्रों से भी मतदान करने के लिए कहें और उनके साथ सेल्फी लें। यह यादगार पल होगा, क्योंकि हो सकता है ऐसा संयोग जीवन में शायद फिर ना आए, जब 12 मई को हरियाणा में फिर से मतदान हो। उन्होंने कहा कि आमतौर पर ब्रैंड ऐंबैसडर सुपरस्टार, स्पोर्ट्सपर्सन या प्रसिद्ध व्यक्ति होता है, लेकिन जनता ही चुनाव करती है। यही कारण है कि 12 मई को जन्मे हरियाणा के मतदाता मतदान के ब्रैंड ऐंबैसडर होंगे। उन्होंने अपील की कि अपने दोस्तों को बताएं कि इस बार वे जन्मदिन मतदान केंद्र पर मनाएंगे। सुबह 7 बजे ही पोलिंग स्टेशन पर पहुंचें, लाइन में लगें, कुछ फोटो खिंचवाएं। बूथ पर भी अन्य लोगों के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर लोड करें और अपना मोबाइल नंबर भी शेयर करें।
मतदाताओं को दिलाई शपथ
वोटिंग डे पर जहां-जहां फोटॉग्राफी का प्रबंध होगा। वहां मतदाताओं की फोटो खिंची जाएगी और उसकी ऐलबम बनेगी ताकि वोट दिया गया है। रंजन ने कार्यक्रम में मतदाताओं को वोटिंग की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जिला उपायुक्त अमित खत्री, सिटी मैजिस्ट्रेट मनीषा शर्मा, एसडीएम जितेंद्र कुमार, डॉ. चिनार चहल, प्रदीप अहलावत व चुनाव तहसीलदार संतलाल मौजूद रहे।