चार लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, जा रहे थे शादी में

सिरमौर के गिरिपार इलाके में हुआ, ये दर्दनाक कार हादसा
सिरमौरः-जिला सिरमौर के संगड़ाह-थियानबाग-गेहल मार्ग शादी में जा रहे चार लोगों की सड़क हादसे में हो गई है। हादसे से गिरिपार इलाके में शोक की लहर है। जानकारी के अनुसार संगड़ाह-थियानबाग-गेहल सड़क पर एक मारुति कार (HR-05H- 9274) के करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से पति-पत्नी सहित चार लोगों की घटनास्थलपर ही मृत्यु हो गई। मृतकों में चालक सुरेश कुमार (30वर्ष) पुत्र कुन्दन सिंह निवासी गांव थौला, वीरेंद्र सिंह (32वर्ष), पुत्र गंगा राम निवासी कोरग , सुरेन्द्र कुमार (38वर्ष) पुत्र सुंदर सिंह निवासी गांव काफलनू और सुरेंद्र की पत्नी रक्षा देवी (35वर्ष) शामिल हैं।मिली जानकारी के अनुसार,चारों कार में सवार हो कर सोंफर गांव में एक शादी समारोह में जा रहे थे। जब ये लोग देर रात तक शादी में नहीं पहुंचे तो गांव वालों तथा रिश्तेदारों ने इनकी तलाश शुरू कर दी।

पुलिस और गांव वालों के मुताबिक काफी देर तलाश करने के बाद हरिपुर धार उप तहसील के थियानबाग के नजदीक करीब 500 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त कार बरामद की गई। कार चालक समेत सभी सवारियों के ढांक के आसपास शव पाए गए।
रविवार देर रात हुए इस दर्दनाक हादसे के चारों मृतकों के स्थानीय निवासियों की सहायता से पुलिस ने सड़क तक पहुंचाया। पोस्टमार्टम के लिए इन्हें संगड़ाह अस्पताल लाया गया। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शवों को परिजनों कोे सौंप दिया गया। नायब तहसीलदार हरिपुर धार दिनेश शर्मा ने बताया कि प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 15-15 हजार की फौरी राहत राशि जारी कर दी है। इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने भी बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।