सोलन. धर्मपुर की तरफ़ से परवाणु की ओर आ रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 500 फुट नीचे गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त कार का न० HROIAA-9373 स्विफ्ट डिजायर मालूम हुआ है तथा इस दुर्घटना में दो महिलाओं व एक पुरूष की मौत हुई है, तीनों के शव ढांक में फंसे हुए थे। परवाणु पुलिस व फायरब्रिगेड परवाणु के कर्मचारियों ने देर रात तक रेस्क्यू करके शवों को ढांक से निकालकर ईएसआई अस्पताल परवाणु पहुंचाया। मृतक एक ही परिवार के सदस्य बतलाए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान गौरव बॉम्बवाल, सुपुत्र स्व० ललित आयु करीब 38 वर्ष अंकिता पत्नी गौरव बॉम्बवाल आयु करीब 34 वर्ष और बीना पत्नी स्व० ललित बॉम्बवाल निवासी डिफेंस कॉलोनी सेक्र सी अंबाला कैंट हरियाणा आयु करीब 53 वर्ष के नाम से की गई है।