प्रदेश में ओलावृष्टि के साथ चलेंगी तेज हवाएं

शिमला. हिमाचल में एक बार फिर मौसम करवट ले रहा है। प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि के आसार बन रहे हैं । मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार और बुधवार को मैदानी और ऊंचे इलाकों में 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। साथ ही ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है। मैदानी इलाकों में इसके बाद धूप खिली रहेगी । हालांकि 4 मई से फिर मौसम खराब होगा। रविवार को राजधानी शिमला समेत पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहा और धूप खिली रही। ऊना का पारा पहली बार 40 डिग्री छूने को बेताब है। राजधानी शिमला का अधिकतम पारा 25.5, सुंदरनगर का 35.1, भुंतर का 33.2, कल्पा का 22.6, धर्मशाला का 28.4, ऊना का 39.7, नाहन का 34.2, केलांग का 17.9, सोलन का 30.8, कांगड़ा का 34.1, बिलासपुर का 35.2, हमीरपुर का 34.9, चंबा का 33.3 और डलहौजी का 20.4, डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।