माता बालासुंदरी के दर पर नवरात्र मेले के दौरान 2 करोड़ का चढ़ा चढ़ावा ,मंदिर के विकास व श्रद्धालुओं को सुविधाएं प्रदान करने के लिए होगा खर्च

त्रिलोकपुर में चैत्र नवरात्र मेले के दौरान पहुंचे लाखों की संख्या में श्रद्धालु

सिरमौरः देवभूमि हिमाचल के प्रसिद्ध दिव्य शक्तिपीठ महामाया बालासुंदरी के चरणों में चैत्र नवरात्र मेले के दौरान करीब 2 करोड़ रुपए का चढ़ावा अर्पित हुआ है। इसके अतिरिक्त सोना ,चांदी भी काफी मात्रा में मां को भेंट की गई । हाल ही में संपन्न हुए चैत्र नवरात्र मेले के दौरान यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। हर वर्ष की भांति हिमाचल के सिरमौर जिले  के त्रिलोकपुर में स्थित मां बालासुंदरी उत्तर भारत के प्रसिद्ध दिव्य शक्तिपीठों में से एक हैं। लाखों श्रद्धालुओं की आस्था मां बालासुंदरी से जुड़ी है।यहां साल में दो बार नवरात्रों पर मेले का आयोजन होता है। इस बार चैत्र नवरात्र मेले के दौरान त्रिलोकपुर में रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। डीसी सिरमौर एवं त्रिलोकपुर मंदिर न्यास के आयुक्त ललित जैन ने बताया कि मां बालासुंदरी के आशीर्वाद से त्रिलोकपुर मेला शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इस दौरान लगभग 2 करोड़ रुपए की राशि चढ़ावे के रूप में मंदिर न्यास को प्राप्त हुई है। डीसी ने बताया कि नवरात्र मेले के दौरान चढ़ावे के रूप में अर्जित इस राशि को मंदिर के विकास व श्रद्धालुओं को सुविधाएं प्रदान करने के लिए खर्च किया जाएगा।