हमीरपुर पहुंचे चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त पुलिस पर्यवेक्षक

हमीरपुर.  हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि भारत चुनाव आयोग द्वारा 3-हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए लगाए गए पुलिस पर्यवेक्षक संजय अग्रवाल यहां पहुंच गए हैं। वे यहां हमीरपुर स्थित विद्युत विभाग के विश्राम गृह में ठहरे हुए हैं। उनका मोबाइल नंबर 8988742348 है। लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत आम चुनावों की प्रक्रिया शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने में सभी का सहयोग अपेक्षित है और चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून-व्यवस्था व इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर कोई भी सूचना, सुझाव अथवा शिकायत के लिए पुलिस पर्यवेक्षक के उपरोक्त मोबाइल नंबर पर या व्यक्तिगत तौर पर भी संपर्क किया जा सकता है।