चुनाव आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक ने बैठक कर चुनाव प्रबंधों की समीक्षा की
हमीरपुर. लोकसभा चुनाव-2019 में निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित तैयारियों व किए गए प्रबंधों की समीक्षा के लिए एक बैठक का आयोजन आज यहां हमीर भवन में चुनाव आयोग द्वारा 3-हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए लगाए गए सामान्य पर्यवेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री राजनारायण कौशिक की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इसमें निर्वाचक अधिकारी (उपायुक्त) डॉ. ऋचा वर्मा व पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में लोकसभा चुनाव में निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने पर विस्तार से चर्चा की गयी। राजनारायण कौशिक ने उपस्थित अधिकारियों से अब तक की तैयारियों का ब्यौरा लिया। इसमें आदर्श आचार संहिता से संबंधित जिला स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष, मीडिया निगरानी एवं अनुप्रमाणन समिति, ईवीएम व वीवी पैट की रेंडमाइजेशन, चुनावी ड्यूटी में नियुक्त स्टाफ के पूर्वाभ्यास, स्ट्रांग रूम सहित विभिन्न स्तर पर सुरक्षा उपायों, मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग व अन्य सुविधाएं प्रदान करने सहित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी।उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी में नियुक्त सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने कर्त्तव्यों का बखूबी निर्वहन करें, ताकि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष तरीके से संपन्न किया जा सके। उन्होंने पुलिस व सभी संबंधित निगरानी दलों से चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार के संदिग्ध लेन-देन व अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस बार मतदान के दौरान फोटो वोटर स्लिप के साथ आयोग द्वारा निर्धारित कोई एक अन्य दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड या अन्य पहचान पत्र साथ लाना आवश्यक है, जिसके बारे में मतदाताओं को बूथ लेवल अधिकारियों व अन्य माध्यमों से अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। इससे पूर्व उन्होंने लोकसभा चुनावों के लिए नियुक्त माइक्रो ऑब्जर्वर के साथ भी बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर माइक्रो ऑब्जर्वर की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है और वे पूरी निष्ठा व लगन के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना अथवा शिकायत के लिए उनके मोबाइल नंबर 6230130217 पर भी संपर्क कर सकते हैं।निर्वाचक अधिकारी (उपायुक्त) डॉ. ऋचा वर्मा ने चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अब तक किए गए प्रबंधों पर प्रकाश डाला और आश्वस्त किया कि चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए दिशा-निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी।पुलिस अधीक्षक श्री अर्जित सेन ने सुरक्षा प्रबंधों व इससे जुड़े अन्य पहलुओं की जानकारी प्रदान की। अतिरिक्त उपायुक्त रत्तन गौत्तम ने बैठक का संचालन किया। इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार सकलानी, सभी उपमंडलों से सहायक रजिस्ट्रिकरण अधिकारी (उपमंडलाधिकारी ना.) व पुलिस उपाधीक्षक, आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी व माइक्रो ऑब्जर्वर उपस्थित थे। बैठक के उपरांत सामान्य ऑब्जर्वर ने जिला नियंत्रण कक्ष, चुनावी व्यय के लिए स्थापित लेखा कक्ष, मीडिया निगरानी एवं अनुप्रमाणन समिति कक्ष, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) में स्थापित स्ट्रांग रूम व मतदान केंद्रों इत्यादि का निरीक्षण भी किया।