शिमला. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा अन्य राज्यों की तरह हिमाचल में भी रोड शो कर पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगी। उनके रोड शो का कार्यक्रम फाइनल किया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस ने चारों लोकसभा क्षेत्रों में उनका रोड शो करवाने की मांग की है। यदि प्रियंका के पास समय का अभाव रहा तो चंबा व शिमला में उनके रोड शो हो सकते हैं। चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा अपनी ताकत दिखाने के लिए रोड शो की परंपरा है। रोड शो में पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ प्रत्याशी भी होते हैं जिससे मतदाताओं को लुभाया जा सके। प्रदेश कांग्रेस ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को रोड शो करवाने के लिए कहा है। प्रियंका के रोड शो के साथ ही दिग्गजों का हिमाचल दौरा शुरू हो जाएगा। 46 स्टार प्रचारकों में राष्ट्रीय स्तर के 26 नेता अध्यक्ष राहुल गांधीए प्रियंका वाड्राए नवजोत सिद्धू आदि शामिल हैं। इनमें कई फिल्मी हस्तियां भी हैं जो प्रदेश में प्रचार की कमान संभालेंगी। यह रोड शो मई के दूसरे सप्ताह में हो सकता है। सूत्रों के अनुसार आठ से 10 मई तक रोड शो हो सकता है। रोड शो के लिए राहुल गांधी व प्रियंका ने अभी मुहर नहीं लगाई है। हिमाचल में प्रियंका वाड्रा के रोड शो के लिए हाईकमान से आग्रह किया गया है।