पीने के पानी का दुरुपयोग करने पर तीन महीने के लिए कटेगा कनेक्शन

बिलासपुर. गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से निपटने के लिए आईपीएच विभाग ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में विभाग के अधिकारियों ने घुमारवीं में बैठक का आयोजन किया जिसमें गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से निपटने की रूप रेखा तैयार की गई। वहीं फैसला लिया गया है कि अगर गर्मी के मौसम में कोई भी पेयजल का दुरुपयोग करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं अगले तीन महीनों के लिए पानी के कनेक्शन भी काट दिया जाएगा। वहीं इस पूरे प्लान पर मानीटरिंग करने के लिए कमेटियों का भी गठन किया गया। इन कमेटियों में फिल्ड में सेवाएं देने वाले कर्मचारियों को डाला गया है।अधिशाषी अभियंता सतीश शर्मा व सहायक अभियंता यशपाल शर्मा ने बताया कि आईपीएच डिविजन के तहत आने वाले तमाम सब डिविजन के सहायक अभियंताओं व कनिष्ठ अभियंताओं को आगाह किया गया है जो भी उपभोक्ता पीने के पानी से खेतों में सिंचाई करते हुआए टुल्लू पंपों का उपयोग करता हुआए पेयजल से गाड़ियों को धोता हुआ या फिर पानी की टंकी के ओवरफ्लो होती पकड़ी जाती है तो उन लोगों के पानी के कनेक्शन बिना किसी पूर्व सूचना के मौके पर ही काट दिए जाएंगे। ऐसे में लोगों को अगले तीन महीने तक पानी के कनेक्शन नहीं दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विभाग हर घर में पानी पहुंचाने के लिए वचनबद्ध है। पानी की एक भी बूंद नष्ट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं विभाग के उच्च अधिकारियों ने फिल्ड स्टाफ को चेताया है कि अगर किसी ने भी फिल्ड में मिली भगत से काम किया तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।