जयराम की जनसभा गूंजी चीखों से, दुखी मां बोली-कर लूंगी आत्महत्या

दुखियारी मां ने रोते-हुऐ लाडले को ढूंढने की लगाई फरियाद
चंबाः- जिले की भट्टियात के पातका के गांव मढ़ का प्रेम नामक युवक पुत्र रणजीत 24 मार्च को कुंजर महादेव मंदिर में आयोजित नुआले में गया था ,और लौट कर वापिस नहीं आया। उसके बाद से उसका कोई भी पता नहीं लग रहा है। सोशल मीडिया पर भी उक्त गुमशुदा व्यक्ति की फोटो कई ग्रुपों में शेयर करने के बाद 26 मार्च को पुलिस में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। प्रदेश के कइे पड़ोसी थानों को भी लापता युवक की फोटो व जानकारी दी गई है।युवक का मोबाइल बंद आने की बजह से लोकेशन भी ट्रेस नहीं हो पा रही है। इससे पूर्व पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर चुवाड़ी के इर्द-गिर्द गुमशुदा युवक की तलाश की थी, लेकिन अभी तक उक्त युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
नेताओं और राजनीतिक पार्टियों के लिए शायद लोकसभा चुनाव महत्वपूर्ण होंगे। पर एक मां के लिए जिसका बेटा एक माह से लापता है के लिए लोकसभा चुनावो से हटकर अपने बेटे का मिलना मायने रखता है। ऐसा ही आज सिहुंता में सीएम जयराम ठाकुर की जनसभा में देखने को मिला। जहां पर एक माह से बेटे के लापता होने से दुखी मां की चीखों से सीएम की जनसभा गूंज उठी। दुखियारी मां ने जयराम ठाकुर से अपने लापता बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई। मां ने रोते-बिलखते कहा कि वह बहुत दुखी हैं। उसका इकलौता बेटा है। वह कैसे जिएगी। रोते बिखलते महिला ने आत्महत्या करने की बात भी कही और कहा कि इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। इस के कारण सीएम की जनसभा में माहोेेेल कुछ देर के लिए गमगीन हो गया । फिर पुलिस महिला को जनसभा से निकालकर रेस्ट हाउस ले गई।
वहीं, इस मामले में युवा कांग्रेसी नेता सुन्नाभ सिंह पठानिया ने विधायक बिक्रम जरयाल पर लापता युवक के परिजनों से दुर्व्यवहार का आरोप जड़ा है। उन्होंनेआरोप लगाया कि लापता युवक की मां को जबरदस्ती जनसभा से बाहर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीएम, कैबिनेट मंत्रियों व विधायकों के साथ बातचीत को जब लापता युवक की मां को विश्राम गृह में बुलाया गया तो अंदर मीडिया या कैमरे ले जाने की बंदिश रही। जाहिर है कि विधायक जनता के बीच पीड़ित परिवार से बातचीत करने से कतरा रहे हैं।
विधायक बिक्रम जरयाल ने सभी आरोपों को राजनीति मुदे का करार दिया है,उन्होंने कहा कि सीएम से मिलने आए लापता युवक के परिजन जनसभा के दौरान आए थे। उन्होंने कहा कि सीएम ने उनसे रेस्ट हाउस में रुकने को कहा था तथा इसके बाद परिजनों से  बातचीत के बाद सीएम ने पुलिस अधिकारियों से मामले की जानकारी ले जल्द कार्रवाई के आदेश दिए गए। विधायक ने कहा लापता युवक की मां को प्रताड़ित करने जैसी बातें बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि लापता युवक को ढूंढने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।