आपका आदर करता हूं, थप्पड़ भी खा लूंगा : पीएम

पुरुलिया

पीएम नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच वाकयुद्ध और तेज हो चला है। पश्चिम बंगाल में ताबड़तोड़ रैलियों के जरिए लोकसभा के साथ-साथ आगे विधानसभा चुनाव की जमीन तैयार कर रहे पीएम मोदी ने एक बार फिर ममता बनर्जी को निशाने पर लिया। यहां पुरुलिया में एक जनसभा में पीएम ने कहा किसी ने कहा है कि दीदी ;ममता मुझे थप्पड़ मारना चाहती हैं। दीदी , ओ ममता दीदी , मैं तो आपको दीदी कहता हूं , आपका आदर करता हूं , पका थप्पड़ भी मेरे लिए तो आशीर्वाद बन जाएगा  ।  मां, माटी और मानुष के जरिए ममता पर बरसते हुए पीएम ने कहा, मां,  मा टी और मानुष की बात करके दीदी ने आप सभी का वोट लिया। पर, आज पश्चिम बंगाल की क्या स्थिति है । मां अपनी संतानों की सुरक्षा के लिए परेशान है। माटी लोकतंत्र प्रेमी निर्दोष नागरिकों के खून से लाल रंग में रंग गई है और मानुष डर के साए में जीने को मजबूर हैं। क्या इसी दिन के लिए आपने दीदी को चुना था।
इन्हें मारतीं थप्पड़ तो दाग आप पर नहीं लगता 

थप्पड़ बयान पर ममता को घेरते  हुए पीएम ने कहा,  लेकिन ये भी कहूंगा कि अगर आपने अपने उन साथियों को थप्पड़ मारने का दम दिखाया होता,  जिन्होंने चिटफंड के नाम पर गरीबों की कमाई लूट ली, तो आपको इतना डर ना लगता। अगर आप उन टोलाबाजों को थप्पड़ मारतीं तो आज ट्रिपल  तृणमूल टो लाबाज टैक्स का दाग आप पर नहीं लगता।