पांचवें चरण में पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा मतदान

कोलकाता. लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है । पांचवें चरण में सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में और सबसे कम मतदान जम्मू कश्मीर में दर्ज किया गया । इस चरण में सात राज्यों की कुल 51 सीटों पर मतदान हुआ। इस दौर में सोनिया गांधी राहुल गांधी और राजनाथ सिंह जैसे दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिकए इन 51 सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्या 8.75 करोड़ है । जिनमें से 64.13 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । इस चरण में कुल 700 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमा रहे हैं ।चुनाव आयोग का यह आंकड़ा मतदान मंगलवार  एक बजे तक का है। इसमें अभी थोड़ा बहुत फेरबदल हो सकता है। पांचवें चरण में कई ऐसी सीटें हैं जिनपर पूरे देश की नजर है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की स्टार प्रत्याशी स्मृति ईरानी के बीच अमेठी सीट पर कड़ा मुकाबला है।अमेठी सीट पर 53. 48: लोगों ने अपना वोट डाला जो कि पिछली बार के लोकसभा चुनाव से एक फीसदी ज्यादा है । जबकि यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी की सीट रायबरेली में वोटिंग टर्नआउट 53. 60 फीसदी दर्ज किया गया है और यहां 2014 के मुकाबले दो फीसदी ज्यादा वोटिंग हुई है । गृहमंत्री और बीजेपी के बड़े नेता राजनाथ सिंह की सीट लखनऊ में पिछले साल से एक फीसदी ज्यादा मतदान हुआ है। चुनाव आयोग के वोटिंग ऐप के मुताबिक लखनऊ में 54. 29 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। पांचवे चरण में छह केंद्रीय मंत्रियों समेत कई दिग्गजों की सांख दांव पर रही । 2014 के चुनाव में इन सभी सीटों पर कुल 61.5 प्रतिशत मतदान हुआ था । चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पांचवें चरण में सबसे ज्यादा वोटिंग पश्चिम बंगाल में हुई जो कि 80. 10 फीसदी है । इसके बाद मध्य प्रदेश में 69. 01 फीसदी, झारखंड में 65.12 फीसदी राजस्थान में 63.72 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 57.92 फीसदी और बिहार में 57.76 फीसदी वोट पड़े। सबसे कम मतदान जम्मू- कश्मीर के लद्दाख लोकसभा सीट पर हुआ। यहां मात्र 19.55 फीसदी वोट पड़े । पिछले चुनाव में 51 सीटों में से 40 सीटें बीजेपी ने जीती थी। पांचवा चरण सबसे छोटा चरण था लेकिन इसके खत्म होने के साथ ही लोकसभा की कुल 424 सीटों पर वोट खत्म हो गया।  बाकी 118 सीटों के लिए मतदान 12 और 19 मई को होंगे।