घर बुलाने पर विदेशी महिला के बेडरूम में अश्लील हरकत, योग गुरू अरेस्ट

ऑस्ट्रेलिया. दो महिलाओं पर असॉल्ट करने के आरोप में योग गुरू स्वामी आनंद गिरी को गिरफ्तार कर लिया गया है । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें ऑस्ट्रेलिया के रिवरस्टोन में पुलिस ने गिरफ्तार किया। जबकि सिडनी का ये मामला 2016 का है ।38 साल के आनंद गिरी ने कथित तौर से सिडनी में महिलाओं के ऊपर हमला किया था। प्रार्थना के लिए महिलाओं ने जब उन्हें अपने घर बुलाया था, उसी दौरान घटना घटी, डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, 2016 में 29 साल की एक महिला ने आरोप लगाया था कि उनके घर के बेडरूम में योग गुरु ने हमला किया,जबकि 2018 में 34 साल की महिला ने कहा था कि उनके लाउंज में असॉल्ट किया गया। आनंद गिरी खुद को स्प्रिचुअल लीडर बताते हैं। गिरी सोमवार को ऑस्ट्रेलिया से अन्य देश के लिए उड़ान भरने वाले थे, लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरी को देर रात 12.35 बजे अरेस्ट किया गया। खबरों के मुताबिक, कोर्ट ने उनकी जमानत की अर्जी खारिज कर दी और उन्हें 26 जून तक जेल में रहना होगा।