जिला की सीमा पर स्थापित किए जाएंगे सीसीटीवी : सेन

हमीरपुर. पुलिस थाना बड़सर में रविवार को क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने की। इससे पूर्व मासिक बैठक का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया जाता है लेकिन हमीरपुर जिला के एसपी अर्जित सेन ने उपमंडल स्तर पर इस बैठक के आयोजन के लिए पहल की है। बड़सर थाना में आयोजित इस बैठक में जिले के सभी पुलिस थाना प्रभारी पुलिस चौकी प्रभारी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा के लिए जिले की सीमा पर सीसीटीवी स्थापित करवाए जाएंगे। इससे जिले में प्रवेश कर रहे और बाहर जा रहे वाहनों पर पुलिस की नजर रहेगी। जिला मुख्यालय में 12 सीसीटीवी स्थापित करवाए गए हैं जो ट्रायल पर हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें पुलिस के अलावा अभिभावकों, स्कूल अध्यापकों और युवाओं को भी सहयोग करने की जरूरत है। लोगों की सुरक्षा के लिए थाना स्तर पर माइक्रो सुरक्षा प्लान तैयार किए गए हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल अप्रैल माह तक सड़क दुर्घटना के 35 केस दर्ज हुए हैं। उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा में इस साल कमी आई है। 2018 में अप्रैल माह तक 4 केस दर्ज हुए थे जबकि इस साल मात्र 1 केस दर्ज किया गया है। लोगों को आरबीआई और सेवी की ओर से जागरूक करने के लिए एक जागरूकता मेले का आयोजन जिले में करवाया जाएगा। बैठक में डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर एसएचओ बड़सर जगदीश चंद भोरंज एसएचओ कुलवंत कुमार नादौन एसएचओ महिंद्र कुमार सुजानपुर एसएचओ सुभाष शास्त्री महिला पुलिस एसएचओ हमीरपुर किरण कुमारी आदि मौजूद रहे।