चितपूर्णी . उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थस्थल चितपूर्णी में रविवार को उमड़े आस्था के सैलाब के आगे एक बार फिर व्यवस्था को संभालने के लिए मंदिर न्यास को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अवकाश का दिन होने के कारण धार्मिक नगरी में फिर भीड़ उमड़ी थी, लेकिन पूर्व सैनिकों को मंदिर परिसर में तैनात करने के बाद पंक्ति व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रही, लेकिन लाइनें लंबी होने के चलते भक्तों को तीन घंटे तक दर्शन के लिए इंतजार करना पड़ा। करीब 20 हजार भक्तों की भीड़ ने रविवार को इस धार्मिक नगरी में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।शनिवार रात्रि से ही श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज होना शुरू हो गई थी। रविवार जैसे ही मंदिर के कपाट रात दो बजे खोले, मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ बढ़ती गई। पूरा दिन ऐसा ही माहौल रहा। श्रद्धालुओं की लाइन भी लंबी खिच जाने के कारण विशेषकर बच्चों व महिलाओं को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा पीने के पानी की भी दिक्कत से लोगों को दो.चार होना पड़ा। शाम को चितपूर्णी.भरवाईं मार्ग पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनने से रही-सही कसर भी पूरी हो गई। शंभू बाईपास पर भी बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण विभिन्न रूटों पर जाने वाली बसों की समयसारिणी प्रभावित हो रही है। इस बारे में मंदिर अधिकारी जीवन कुमार ने कहा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए न्यास ने अतिरिक्त स्टाफ की नियुक्ति की थी। पेयजल का भी सुचारू प्रबंध किया हुआ था।