तूफान के बाद अब केरल, ओडिशा, तमिलनाडु में बारिश का अनुमान

तिरुवनंतपुरम / अमरावती.  चक्रवाती तूफान फनी आने वाले कुछ घंटों में और तीव्र होने वाला है। अगले कुछ दिनों में इसके कारण आंध्र प्रदेश, केरल, ओडिशा, तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ इलाकों में हल्की से लेकर भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 1 मई की शाम तक यह उत्तर.पश्चिम की ओर बढ़ेगा। विभाग ने फनी के कारण केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा के इलाकों में अगले कुछ दिन होने वाली बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

कई इलाकों में होगी बारिश– केरल के कुछ इलाकों में आज और कल भारी बारिश हो सकती है। वहीं, तमिलनाडु के उत्तर तटीय और आंध्र प्रदेश के दक्षिण तटीय इलाकों में हल्की से सामान्य बारिश हो सकती है। आंध्र प्रदेश के उत्तर तटीय और ओडिशा के दक्षिण तटीय इलाकों में हल्की से सामान्य बारिश 2 मई को हो सकती है। 3 मई को ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

तेज हवाएं चलने का अनुमान – मई से 3 मई तक बंगाल की खाड़ी से लेकर तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों पर तेज हवाएं चलेंगी। बता दें कि चक्रवात फनी के कारण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में प्रशासन सतर्क है। जिला प्रशासन अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। कृष्णा जिला को पहले ही हाई अलर्ट किया जा चुका है। फिलहाल, मछुआरों के समुद्र में न जाने से अधिकारियों को राहत है।