हिमाचली बॉक्सर का थाईलैंड में डंका

मंडी-हिमाचल के सुंदरनगर निवासी आशीष चौधरी ने एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल का खिताब जीतकर प्रदेश का नाम दुनिया भर में रोशन किया है। थाइलैंड में हो रही एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सुंदरनगर के जरल गांव के आशीष ने 75 किलोग्राम भार में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। शुक्रवार को खेले गए इस फाइनल मुकाबले में भारतीय मुक्केबाज को कजाकिस्तान के प्रतिद्वंद्वी से हार का सामना करना पड़ा। फिर भी उन्होंने सिल्वर मेडल जीतकर हिमाचल का नाम आगे किया है। आशीष पहले हिमाचली खिलाड़ी हैं, जो एशियन चैंपियनशिप में भारतीय टीम के साथ खेले है। सिल्वर मेडल जीतने के बाद आशीष चौधरी ने कहा कि उन्हें दस साल की कड़ी मेहनत के बाद भारतीय टीम का भागीदार बनने का मौका मिला, जिसे उन्होंने बहुत ही अच्छे से निभाया है। उन्होंने बताया कि वह भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतना चाहते हैं, जिस के लिए वह अब दिन-रात मेहनत करेंगे। बॉक्सिंग के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सुंदरनगर के कोच नरेश कुमार ने खिलाड़ियों कोचिंग प्रदान कि है। आशीष की इस कामयाबी पर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष राजेश भंडारी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र शांडिल, माता-पिता व कोच नरेश वर्मा सहित परिवार के सदस्यों का दिल से आभार व्यक्त किया है।