हमीरपुर से रामलाल ठाकुर ने दाखिल किया नामांकन 

हमीरपुर . संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने वीरवार को निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व कांग्रेस के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू व पार्टी के प्रचार अभियान के सह संयोजक सुरेश चंदेल भी मौजूद रहे। इससे पहले रामलाल ठाकुर के समर्थन में तमाम 17 हलकों से उमड़ी हुई उनके समर्थकों की भीड़ व वाहनों का एक बड़ा काफिला हमीरपुर पहुंचा। यहां पर रामलाल ठाकुर ने जनसभा को संबोधित किया और अपने विचार प्रकट किए। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर व आनंद शर्मा मंडी की जनसभा के बाद हमीरपुर में पहुंचें और तीनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।