ऊना . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) प्रदेश में पहली मई से मतदाता जागरण अभियान चलाएगी। नेशन फर्स्ट वोटिग मस्ट अभियान के तहत एबीवीपी 10 लाख पर्चे व दो लाख स्टिकर घर-घर जाके बांटेगी और लोगों से 100 प्रतिशत मतदान के लिए आग्रह करेगी। ऊना के नगर मंत्री शोभित ने कहा कि इस अभियान के लिए जिला में 75 हजार पर्चे घर-घर जाकर बांटे जाएंगे। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को वोट की महत्ता बताई जाएगी। इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री अरुण वर्मा, जिला संयोजक साहिल, गौरव, अक्षय, दीपा, तनु, राजकुमार, विनोद, सौरभ आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।