बिलासपुर. किसानों ने गेहूं की फसल की कटाई शुरू कर दी है लेकिन एक दम शुरू हुई बारिश ने किसानों को संभलने तक का मौका नहीं दिया। बुधवार देर शाम को हुई तेज बारिश और तूफान से जिले में गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं बारिश के साथ हुए तूफान ने आम की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। गौर रहे कि कुछ दिन पूर्व हुए तूफान से पहले की आम की फसल तबाह हो चुकी है। वहीं रही कसर अब पूरी हो गई। ऐसे में किसान और बागवानों पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के किसानों ने करीब 50 फीसदी गेहूं की कटाई कर दी थी। बुधवार शाम को भारी आंधी व बारिश से किसानों की गेहूं फसल बारिश के कारण खेतों में ही तैर गई जिससे किसानों को भारी नुकसान हो गया है। किसानों का कहना है कि उनकी उनकी गेहूं की फसल पूरी तरह से पक गई थी लेकिन बारिश के कारण उनकी फसल खेतों में ही बारिश से भीग गई है जिस कारण उन्हें आने वाले समय में किसानों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। किसानों ने सरकार से मांग की है कि बारिश और तूफान से हुए आर्थिक नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर उन्हें आर्थिक मदद मुहैया करवाई जाए।इस साल वैसे ही आम की फसल कम है। ऐसे में गत रोज पहले हुए तूफान ने फसल को भारी नुकसान पहुंचाया था। रही कसर अब बुधवार को हुए तेज तूफान और बारिश ने पूरी कर दी है।