हमीरपुर.सामान्य लोक सभा निर्वाचन के निष्पक्ष व सुचारू रूप से संपंन करवाने को लेकर 38 हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत महिला तथा दिव्यांग मतदान अधिकारियों को बुधवार को बीडीओ हमीरपुर के पंचायत समिति हाल में चुनाव पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी हमीरपुर शशिपाल नेगी ने की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन एक महत्वपूर्ण तथा अहम कार्य है। इसलिए चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों को सामान्य चुनाव प्रक्रिया तथा ईवीएम व वीवीपैट की पूर्णतया जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को चुनाव पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण के दौरान स्वयं को ईवीएम तथा वीवीपैट की जानकारी को लेकर पूरी तरह से अवगत तथा संतुष्ट होना चाहिए ताकि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर विजय चौहान तथा निर्वाचन कानूनगो किशोर ठाकुर ने भी उपस्थित अधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी।