
1 लाख 30 हजार 445 बच्चों को खिलाई जाएगी एलवेंडाजोल:-एडीसी
हमीरपुर 20 अप्रैल । जिला में में पहली मई को नेशनल डिवार्मिंग डे का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिला हमीरपुर के एक से 19 वर्ष तक की आयु वर्ग के 1 लाख 30 हजार 445 बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा एलवेंडाजोल टेबलेट खिलाई जाएगी। यह टेबलेट जिला के सभी सरकारी ,गैर सरकारी स्कूलों के अतिरिक्त विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों पर भी बच्चों को खिलाई जाएगी।
इस सम्बंध में आज अतिरिक्त उपायुक्त रत्न गौतम की अध्यक्षता में उनके चैंबर में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस दिन एक से 5 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चों को एलवेंडाजोल के साथ 2 एमएल विटामिन-ए भी पिलाई जाएगी। एक से 2 वर्ष तक की आयु के बच्चों को एलवेंडाजोल की आधी टेबलेट दी जाएगी जबकि 2 वर्ष से 19 वर्ष तक की आयु वर्ग के सभी बच्चों को पूरी टेबलेट दी जाएगी । उन्होंने कहा कि स्कूलों में अध्यापक यह सुनिश्चित बनाएंगे कि वह पहले स्वयं बच्चों के सामने टेबलेट को चबाएं तथा उसके बाद बच्चों को टेबलेट चबाकर खाने को कहें। उन्होंने कहा सभी सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को एलवेंडाजोल की टेबलेट मिड-डेे-मील के बाद ही खिलाई जाए। किसी भी बच्चे को एलवेंडाजोल की टेबलेट खाली पेट न खिलाई जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जिला के समस्त स्कूलों तथा अन्य चिन्हित स्थानों पर समुचित मात्रा में समय पर एलवेंडाजोल टेबलेट तथा विटामिन-ए की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि जो बच्चे पहली मई को छूट जाएंगे उन्हें मॉप अप डे के दौरान 8 मई को कवर किया जाएगा । उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में अध्यापक बच्चों को प्रात:कालीन सभा में एलवेंडाजोल तथा हैंड वाशिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दें , ताकि बच्चे विभिन्न प्रकार के रोगों से बचे रहें। इसके साथ स्कूल में नियमित रूप से सफाई व्यवस्था को बनाए रखें। इस अवसर पर मुख्य चिक्तित्सा अधिकारी डा0 अर्चना सोनी, एमओएच डा0 संजय जगोता,डीपीओ डा0 अरविंद कौंडल, बीएमओ गलोड़ डा0 एसके गौतम, बीएमओ नादौन डा0 अशोक कौशल, बीएमओ भोरंज डा0 आरपी सिंह, एमईआईओ बलवीर सिंह कवंर के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।