अगर आप भी होना चाहते हो फौज में भर्ती ,तो हो जाओ तैयार, 3 जून से शुरु हो जाएगी भर्ती

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन करें आवेदन

किन्नौर: शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिला के युवाओं की भारतीय सेना में भर्ती 3 जून से 15 जून तक की जाएगी। यह भर्ती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुन्गा में होगी। यह जानकारी भर्ती कार्यालय शिमला के निदेशक भर्ती कर्नल तनवीर सिंह मान ने देते हुए बताया कि सैनिकों की भर्ती सामान्य duty तथा सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी के पदों के लिए होगी। भर्ती होने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। ऑनलाइन पंजीकरण वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर किया जा सकता है।

ऑनलाइन पंजीकरण 18 मई, 2019 तक किया जा सकेगा। उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के लिए अपना आधार नंबर अंकित करना अनिवार्य होगा। ऑनलाइन पंजीकरण करवाने वाले उम्मीदवारों को भर्ती में आने के लिए सूचित किया जाएगा। प्रवेश पत्र एवं मूल दस्तावेजों के बिना किसी भी उम्मीदवार को भर्ती मैदान में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। भर्ती के लिए इस वर्ष भी ग्राउंड टेस्ट पहले होगा। सामान्य ड्यूटी पद के लिए उम्मीदवार का जन्म 1st अक्तूबर 1998 से 1st अप्रैल, 2002 के मध्य तथा सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी पद के लिए उम्मीदवार का जन्म 1st अक्तूबर, 1996 से 1st अप्रैल, 2002 के मध्य होना चाहिए।

सभी श्रेणियों के भारतीय गोरखा समुदाय की श्रेणियों के लिए आयु सीमा उनकी श्रेणी पर लागू नियमों के अनुसार होगी। जनजातीय क्षेत्रों से संबंधित उम्मीदवारों की सभी श्रेणियों के लिए भी आयु सीमा उनकी श्रेणियों पर लागू नियमों के अनुसार होगी। ऑनलाइन पंजीकरण से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 0177-2652804 पर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।