हमीरपुर में बस से टकरा कर स्कूटी सवार युवती घायल

हमीरपुर में सीएमओ कार्यालय के पास शनिवार दोपहर को एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवती बुरी तरह से घायल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूटी ( एचपी-67-6794) पर सवार होकर युवती हमीरपुर ओर से जा रही थी कि मोड पर आगे से आ रही निजी बस ( एचपी-37-6599 )से स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें युवती बुरी तरह से घायल हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी का अगला हिस्सा बुरी तरह टूट गया और युवती स्कूटी में फंस गई। घायल युवती को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर लाया गया है। जहां पर उसका उपचार चला हुआ है लेकिन युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल युवती मनीषा पत्नी अंकित संधोल की रहने वाली बताई जा रही है और निजी कॉलेज में बीएड कर रही है। रिश्तेदार ने बताया कि युवती पिछले कुछ दिनों से हमीरपुर के नजदीक ही रह रही थी। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया है।