राहुल गांधी और पीएम मोदी हिमाचल में गरजेंगे एक ही दिन


मडीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हिमाचल में एक ही दिन चुनावी हुंकार भरेंगे। 10 मई को जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडी में जनसभा करेंगे तो राहुल गांधी इसी दिन सोलन और ऊना में गरजेंगे। कांग्रेस ने तय किया है कि राहुल गांधी की सोलन रैली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से पहले होगी। पहले सोलन में दोनों नेताओं की रैलियां 13 मई को रखी जा रही थीं।
सोलन और ऊना में 10 मई को राहुल गांधी की जनसभाएं अब तय हो गई हैं। इसके लिए हाईकमान से भी मंजूरी मिल गई है। हाईकमान से मंजूरी मिलते ही प्रदेश कांग्रेस अब राहुल की जनसभाओं के लिए स्थानीय प्रशासन के पास आवेदन कर रही है। सोलन में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली 13 मई को रखी गई है। पहले राहुल गांधी की सोलन रैली के लिए भी 13 मई को समय मांगा गया था।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के राजनीतिक सलाहकार हरिकृष्ण हिमराल ने बताया कि सोलन के पुलिस ग्राउंड में 10 मई को सुबह 11 बजे राहुल गांधी की जनसभा होगी। इससे पहले राहुल पंजाब में एक रैली करेंगे। सोलन के बाद राहुल की दोपहर बाद 2 बजे ऊना में रैली की जा रही है।