चंडीगढ़ में कार्यरत डॉक्टर की सोलन में 4th मंजिल से गिरकर मौत

सोलनःसोलन शहर के देऊंघाट में चंडीगढ़ में कार्यरत एक डॉक्टर की 4th मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया ।एएसपी शिव कुमार ने बताया कि सुबह 8:30 सोलन पुलिस थाना में सूचना मिली थी कि देऊंघाट में डॉक्टरों के आवास में एक व्यक्ति 4th मंजिल से गिर गया है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की। मृतक की पहचान चंडीगढ़ निवासी डॉ0 हरदेव के रूप में हुई है। वे यहां पर अपने रिश्तेदार के पास आए हुए थे। सोमवार सुबह वे 4th मंजिल से नीचे गिर गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।