जिला कांग्रेस कमेटी ने लगाई गुहार शिमला में हुए गैंगरेप के आरोपियों को पकड़ने की

 

सात दिन में न्याय न मिला तो करगें प्रदर्शन

चंबा. कांग्रेस कमेटी चंबा ने बुधवार को शिमला में हरियाणा की युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म घटना के मामले के विरोध में उपायुक्त हरिकेश मीणा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सोंपा है। उन्होंने सात दिनों के भीतर सरकार की ओर से पीड़िता को कोई न्याय न मिलने पर जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने की बात कही है। जिला कांग्रेस कमेटी चंबा ने जल्द इस मामले में पाऐ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल की अगवाई जिला कांग्रेस कमेटी प्रधान नीरज नैयर ने की। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी के चलते शिमला में 19 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना काफी निंदनीय है, लेकिन ऐसे मामले में प्रदेश सरकार कोई कड़ा कदम नही उठा पाई है, जिस पर राज्यपाल को तत्काल प्रभाव से प्रदेश सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए। लोकसभा चुनावों के कारण पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। पुलिस प्रशासन व सामान्य प्रशासन पर मुख्यमंत्री व प्रदेश कैबिनेट के अन्य सदस्यों की पकड़ एकदम ढीली हो गई है। प्रदेश सरकार ने महिला सुरक्षा से संबंधित गुडिया हेल्पलाइन ऐप को जारी कर दी है, लेकिन आज तक किसी महिला को कोई लाभ नहीं पहुंच पाया है। यदि शिमला में युवती के साथ दुष्कर्म से पहले पूरी सहायता मांगने पर पुलिस मदद करती, तो इस शर्मनाक घटना को रोका जा सकता था। इस घटना ने सरकार के महिला सुरक्षा के दावों की पोल भी खोल दी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच करवाने का आदेश व एसआईटी गठित करना ना काफी है। इस मौके पर पूर्व जिप सदस्य राजकुमार, लियाकत अली खान, अब्दुल गनी, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कपिल भूषण, जगदीश हांडा, रमेश शर्मा, जितेंद्र सूर्या व नरेश राणा आदि भी मौजूद रहे।