मौसम फिर लेगा करवट: बारिश के साथ ओलावृष्टि के आसार

शिमला. हिमाचल के किसानों के लिए बिन मौसम की बरसात आफत बनकर आई है। एक ओर जहां किसानांे की फसल जहां पूरी ओर से तैयार हो गई है वहीं दूसरी ओर बारिश ने खलल डाल दिया है। क्योंकि हिमाचल में मौसम के तेवर अप्रैल के तीसरे सप्ताह में भी तीखे बने हुए हैं। इस कारण किसानों व बागवानों की दिक्क्तें कम होती दिखाई नहीं दे रही हैं। प्रदेश में मौसम के मिजाज की फिर बिगड़ने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 21 व 22 अप्रैल को मौसम शुष्क रह सकता है।लेकिन 23 से 25 अप्रैल तक मौसम फिर करवट बदलेगा। इस दौरान लाहुल स्पीति व किन्नौर के अलावा चंबा कुल्लू एवं मंडी जिलों के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी जबकि प्रदेश के कई जगह निचले क्षे़त्रों में बारिश व ओलावृष्टि की संभावना है। ऐसा होने पर किसानों व बागवानों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इन दिनों मैदानी क्षेत्रों में गेहूं की फसल कटाई के लिए तैयार है। ओलावृष्टिव बारिश से फसल को नुकसान पहुंचेगा।मौसम के तीखे तेवरों से सेब की फसल को भी भारी नुक्सान की आशंका है।