आग का दरिया निगल गया नगर परिषद कुल्लू की अध्यक्ष का घर

 

 कुल्लू :नगर परिषद कुल्लू की अध्यक्ष बिमला महंत और उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत का घर शुक्रवार को बुरी तरह आग की भेंट चढ़ गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जिसने भयंकर लपटों का रूप ले लिया और लाखों की संपत्ति राख कर दी। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने समय पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, वही स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आए और स्थिति को संभाला। अंतिम सूचना मिलने तक प्रशासन, पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई कर रही है।